#Faridabad #ManojBhati #Martyr<br />Rajouri में सेना के बेस कैंप पर हुए आतंकी हमले में Martyr हुए Jawan Manoj Bhati का पार्थिव शरीर फरीदाबाद पहुंचा। शहीद की अंतिम यात्रा में फरीदाबाद और आसपास के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में देश का राष्ट्रीय ध्वज लिया हुआ था और देश भक्ति के नारे लगा रहे थे।<br /><br />